सरसों के तेल से बाल लंबे करने का तरीका | Homemade Mustard Oil For Long Hair | Boldsky

2021-03-25 6

प्रदूषण, कैमिकल्स प्रोडक्ट्स और हीटिंग टूल्स धीरे-धीरे बालों को खराब कर देते हैं। इससे ना सिर्फ बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं बल्कि उनका टैक्सचर भी खराब हो जाता है। ऐसे में लंबे, काले और घने बाल पाने के लिए लड़कियां महंगे प्रोडक्ट्स व ट्रीटमेंट की और दौड़ती है जबकि आप सिर्फ ऑयलिंग से इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं। आज हम आपको एक होममेड तेल की रेसिपी देंगे, जिससे ना सिर्फ बालों का झड़ना कम होगा बल्कि वो लंबे, घने व मजबूत भी होंगे। साथ ही इससे सफेद बालों की समस्या से भी निजात मिलेगी।

#HairCareTips #MustardOilForHair

Videos similaires